Featured

Nepal के रास्ते India में कोरोना फैलाने की हो रही है साजिश!Can BCG vaccine help in coronavirus fight

304 Views
Published
Must watch this video in hindi नेपाल के रास्ते भारत में कोरोना फैलाने की हो रही है साजिश ! BCG Vaccine Gives Hope In Corona Fight?
#indiamyjaan #indianepal #indiacorona

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को भारत में फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकारें हर संभव कदम उठा रही हैं। वहीं कुछ लोग इन कोशिशों को नाकाम करने में जुटे हैं। पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के जिलाधिकारी कुंदन कुमार का एक पत्र सामने आने के बाद खुलासा हुआ है कि सीमा पार से कुछ लोग भारत और खासकर बिहार में रणनीति के तहत कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाना चाहते हैं।
कोरोना वायरस के मरीजों को बचाने के लिए इम्युनिटी के एक महत्वपूर्ण कारक माना गया है
बीसीजी का टीका इम्युनिटी बढ़ाता है और इस वजह से 100 साल पुरानी दवाई पर प्रयोग शुरू हो गया है
दुनियाभर के वैज्ञानिक इस एक सदी पुराने टीके पर भरोसा करते हुए इसपर ट्रायल कर रहे हैं
अमेरिका में बीसीजी की पॉलिसी नहीं है, लेकिन फिर भी यहां वैज्ञानिक इस पर ट्रायल शुरू करेंगे
Category
Corona Virus News